सोनीपत: विधायक का सीसीएएस जैन गर्ल्ज काॅलेज में हुआ अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विधायक का सीसीएएस जैन गर्ल्ज काॅलेज में हुआ अभिनंदन


सोनीपत, 10 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर शहर के सीसीएएस जैन गर्ल्ज काॅलेज में गुरुवार को गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान को संस्था के प्रधान आनंद जैन, प्राचार्य

डा मनोज कुमार, निदेशक भूषण भाटिया, उप प्राचार्या शालिनी जैन, डा. मोनिका, राजेश समेत

स्टाफ ने बुके देकर स्वागत किया।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि हमारे पास जीवन में एक

सपना और एक लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित करना सफलता की राह पर पहला कदम है,

चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हो। मैंने जीवन में कड़ा संघर्ष कर विधायक

बनने तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर

योजना तैयार की है। उनकी देवा सोशल वेलफेयर संस्था गरीब परिवार की बेटियों को मुफ्त

कोचिंग दे रही है। स्पोर्ट्स व शिक्षा के क्षेत्र में महारत हासिल करने वालों को सम्मान

दिया जा रहा है। उनका मकसद युवा नशे की लत का शिकार न होकर, खुद को पढ़ाई के साथ खेलों

से जोड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story