फतेहाबाद: विधायक ने गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम, ग्रामीणों की समस्याएं जानी

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: विधायक ने गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम, ग्रामीणों की समस्याएं जानी


फतेहाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि आमजन की समस्याओं का तुरंत निवारण करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम ने सोमवार को गांव भोडियाखेड़ा, मानावाली, खैराती खेड़ा, कुकड़ावाली, व शहीदांवाली में पहुंच कर जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन से रूबरू हुए। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रमों की अत्यधिक लोकप्रियता के बाद इन कार्यक्रमों में विस्तार करते हुए मंत्री, सांसद व विधायक जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में बेहतरीन कार्य किए हैं। सरकार आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए उनके घर-द्वार पहुंच रही है। इस दौरान ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, यातायात, शिक्षा, सडक़, सिंचाई आदि समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार जन सेवा के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कर्तव्यबद्ध हैं। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिकों को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सम्बंधित गांवों में सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को भी गिनवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story