फरीदाबाद: बीके सिविल अस्पताल में बंद टॉयलेट देख भड़के विधायक धनेश अदलखा

WhatsApp Channel Join Now

फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धनेश अदलखा ने शनिवार को बीके सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाएं, गंदगी और बंद पड़े टॉयलेट को देखकर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा को अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सोमवार तक दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है।

विधायक अदलखा को गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान पैसे मांगने की शिकायतें मिली थीं, इसी सूचना पर वे अस्पताल पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में गंदगी फैलने से मरीजों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन यहां की स्थिति खुद चिंता बढ़ाने वाली है।

निरीक्षण के दौरान ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट पर ताला लगा पाया गया। इसे देखकर विधायक भड़क उठे और साथ मौजूद सीएमओ से जवाब तलब किया। इसी दौरान उन्होंने ईसीजी कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां स्टाफ ने एक लड़की को ईसीजी करने से मना कर दिया था। विधायक के हस्तक्षेप के बाद ही लड़की का ईसीजी किया गया। विधायक ने पुलिस को निर्देश दिए कि प्रसव के दौरान पैसे मांगने वाले स्टाफ की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें उन्हें लगातार मिल रही हैं और इस तरह का काम करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story