गन्नौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान का भाजपा को समर्थन
-समर्थकों ने सरकार
के साथ रहने को कहा; किसानों पर लाठियां बरसाईं तो छोड़ दूंगा साथ
-देवा फाउंडेशन की
ओर से 90 लाख रुपए की दो मशीनें जनता को समर्पित करेंगे
सोनीपत, 9 अक्टूबर (हि.स.)।
गन्नौर
से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।
उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चिराग गार्डन में बैठक कर यह निर्णय लिया कि गन्नौर
के विकास के लिए सरकार का सहयोग करना आवश्यक है।
कादियान ने कहा कि वे जनहितकारी नीतियों
का लाभ जनता तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए भाजपा का साथ देंगे। उन्होंने अपने समर्थकों
से चर्चा की, जिनका मानना था कि सरकार के साथ रहना क्षेत्र के विकास के लिए सही होगा।
देवेंद्र
कादियान ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार किसानों या किसी अन्य वर्ग पर जुल्म करती
है, तो वे अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी जेब में इस्तीफा
लेकर चलेंगे, ताकि किसी भी गलत कदम पर भाजपा से दूरी बना सकें।
इसके
साथ ही कादियान ने देवा फाउंडेशन की ओर से सफाई के लिए 90 लाख रुपए की दो ऑटोमैटिक
मशीनें देने का वादा किया। इनमें से एक मशीन जल्द ही शहर की सड़कों पर सफाई के लिए
उपयोग में लाई जाएगी। कादियान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और
वे इस विश्वास को कायम रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।