सोनीपत: विधायक सुरेंद्र ने विधानसभा में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग रखी

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र ने विधानसभा में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग रखी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र ने विधानसभा में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग रखी


-विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अतिथि अध्यापकों का उठाया मुद्दा

सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। विधायक सुरेंद्र पंवार ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सरकार से अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग की है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कार्यरत्त अतिथि अध्यापकों को नियमित कब तक किया जाएगा। इस पर शिक्षा मंत्री ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

विधायक पंवार ने कहा कि वर्ष 2005 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए करीब 20 हजार शिक्षक भर्ती किए थे। वर्तमान समय में प्रदेश के राजकीय स्कूलों में लगभग 12 हजार 746 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं, लेकिन भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल के बाद भी अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया गया है। अतिथि अध्यापकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर सत्र में उनकी आवाज उठाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने भी अतिथि अध्यापकों को स्थाई नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इसकों शामिल किया था। वर्ष 2021 में गेस्ट टीचर्स के सम्बंध में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक उस कमेटी की रिपोर्ट व सरकार का फैसला निधार्रित नहीं हुआ।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने तबादला नीति में अध्यापकों को जो ट्रासंफर ड्राइव चलाया हुआ है, उसमें भी अतिथि अध्यापकों के साथ भेदभाव हो रहा है। अतिथि अध्यापक 300-300 किमी दूर नौकरी करने पर मजबूर हैं। जबकि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को अपने गृह जिले में ही नौकरी करने का प्रावधान देना चाहिए। जब नियमित अध्यापक के तबादले पर पांच साल की पॉलिसी बना दी गई है तो गैस्ट टीचर्स के ठहराव पर भी यह फामूर्ला लागू होना चाहिए। सरकार द्वारा यस व नो का ऑप्शन नहीं दिया गया है, इन्हें भी यश व नो का ऑप्शन दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story