हिसार: आदमपुर की विकाय योजनाओं के लिए सीएम से मिले भव्य बिश्नोई

हिसार: आदमपुर की विकाय योजनाओं के लिए सीएम से मिले भव्य बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आदमपुर की विकाय योजनाओं के लिए सीएम से मिले भव्य बिश्नोई


हिसार, 24 जनवरी (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके आदमपुर के विकास कार्यों, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों तथा प्रदेश से जुड़े कुछ अहम मुद्दों की विस्तृत चर्चा की। भव्य ने इस दौरान उन्हें आदमपुर में चल रहे विकास कार्यों और लंबित कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा आदमपुर में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने भव्य को आश्वासन दिया कि आदमपुर के लंबित कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा और हलके के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। भव्य ने कहा के मुख्यमंत्री के आशीर्वाद, कुलदीप बिश्नोई और हम सबके सांझा प्रयासों से आदमपर में पिछले एक वर्ष में लगभग 700 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है, जिसमें से ज्यादातर कार्य पूरे भी हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story