सोनीपत: विधायक बड़ौली ने जनसंवाद में विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड किया पेश
-दातौली, बांय, आहुलाना, भोगीपुर और अगवानपुर में जनसमस्याओं का समाधान किया
सोनीपत, 26 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के पांच गांव में विधायक मोहनलाल बड़ौली ने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया दातौली, बांय, आहुलाना, भोगीपुर और अगवानपुर में लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान किया। सरपंचों के मांगपत्र में शामिल मांगों को पूरा करवाने के साथ आम जनमानस की शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। जनता के बीच जाकर जनप्रतिनिधि जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की सुनवाई कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि 65 वर्ष आयु वर्ग का एक भी व्यक्ति बिना पेंशन हो ताे वो बताए एक हजार रुपये का पुरस्कार देंगे अभी यहीं उसकी पेंशन बनेगी। दातौली में पहले 505 लोगों की पेंशन बनी थी, जबकि अब यह संख्या बढक़र 942 हो चुकी है। इनमें 44 लोगों की पेंशन परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑनलाईन व्यवस्था से खुद बनकर आई है, जिनमें शीशपाल, शेर सिंह, धन सिंह, कमला आदि शामिल हैं।
दातौली में 3458 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं, जिनमें से 103 लोगों ने नि:शुल्क उपचार सुविधा का लाभ मिला। दातौली गांव को प्रदेश की वर्तमान सरकार ने 15 नौकरियां दी हैं। जिला में 4878 का है। गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाये गये हैं। एसडीएम निर्मल नागर, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, निशांत छौक्कर, अनिल गोस्वामी, सरपंच गीता, सुखबीर सिंह, लोकेश, अजय नैन, राजेंद्र गोस्वामी, सुनील गिरी, सुबोध, कुलदीप, सुल्तान, सोमपाल, पवन, एक्सईएन कुलवीर सिंह, बीडीपीओ पूनम चंदा, एसएमओ डा. टीना आनंद आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।