गाेहना के विधायक व एसीएस आनंद मोहन शरण ने अनाज मंडियों का किया दौरा
सोनीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। गोहाना विधायक अरविंद शर्मा व अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस)
आनंद मोहन शरण ने शुक्रवार को गोहाना की अनाज मण्डी पहुंचे बाजरा तथा धान की फसलों
की आवक, खरीद और उठान आदि का निरीक्षण किया। विधायक अरविंद शर्मा ने कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं,
अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में अभी फसलों की आवक की शुरुआत हुई है। ऐसे
में अभी से स्थिति को पूर्ण रूप से नियंत्रण में रखें। नमी मापने के लिए एक से अधिक
मशीनों का प्रयोग किया जाए, ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि धान व बाजरे
की खरीद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। खरीद सीजन को
लेकर संबंधित विभागों द्वारा सभी तैयारियां की गई है। धान खरीद करने वाले मीलों के
साथ बैठक की जा चुकी है और उनकी प्रत्येक मांग व समस्या को दूर किया जा चुका है। उचित
ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि मण्डियों से फसल का उठान समय पर
हो सके और मण्डी में किसी प्रकार की भीड़ न उत्पन्न हो।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने विधायक और एसीएस को भरोसा दिलाया
कि उनके निर्देशों की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना की जाएगी। किसानों को उनकी फसलों
की बिक्री में कोई भी समस्या नहीं होने देंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि मंडी
में फसल लेकर आते समय यह सुनिश्चित करें कि उसकी गुणवत्ता सही हो। उसे अच्छी प्रकार
से सुखा कर लाएं ताकि मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। गोहाना मण्डी के बाद
एसीएस व उपायुक्त ने सोनीपत मण्डी का भी दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा
लिया। इस अवसर पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, डीएफओ मनोज, गोहाना मार्केट
कमेटी के सचिव उमेद ढूल, मण्डी के प्रधान विनोद सहरावत, पूर्व प्रधान रामधारी व किसान
मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।