हिसार: संत निरंकारी मिशन ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर, 154 यूनिट रक्त एकत्रित

हिसार: संत निरंकारी मिशन ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर, 154 यूनिट रक्त एकत्रित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: संत निरंकारी मिशन ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर, 154 यूनिट रक्त एकत्रित


हिसार, 5 मई (हि.स.)। मानव एकता दिवस से शुरू हुई रक्तदान शिविरों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए संत निरंकारी मिशन की हिसार इकाई की ओर से निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन भिवानी जोन के जोन प्रभारी बलदेव राज नागपाल, क्षेत्रीय संचालक विजय शर्मा व डा.ऋचा इंचार्ज मेडिकल टीम ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने उपस्थित होकर संगत का आशीर्वाद लिया तथा रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान मीडिया के प्रभारी रमेश चुघ भी उपस्थित रहे। शिविर में रक्तदान करने के लिए 165 लोगों ने पंजीकरण करवाया। शिविर में 154 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 40 महिलाओं ने रक्तदान करके अत्यन्त सराहनीय योगदान दिया। शिविर में महाराज अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रह किया। क्षेत्रीय संचालक भिवानी विजय शर्मा की अगुवाई में स्थानीय सेवादल ने व्यवस्था संभाली। हिसार के संयोजक संजय खुराना ने सभी रक्तदाताओं सहित एवं पूरे मानव परिवार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सम्पन्न हुए सत्संग की अध्यक्षता करते हुए बलदेव राज नागपाल ने कहा कि निरंकारी श्रद्धालु जहां अपने सत्गुरु के वचन मानकर सत्गुरु के आशीर्वादों के प्राप्त कर रहे हैं वहीं पर रक्तदान करके मानवता की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story