सीवन से गुम हुई महिला को कैथल से ढूंढकर परिवार को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
सीवन से गुम हुई महिला को कैथल से ढूंढकर परिवार को सौंपा


बाल आश्रम में रह रहे बच्चों से मिलकर जाना गया उनका हाल चाल

कैथल, 7 नवंबर (हि.स.)। कैथल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के दौरान मंगलवार को पीएसआई सुमित, एसआई ईश्वर सिंह, एसआई विरेंद्र कुमार, एएसआई राजेश, लेडी एचसी सरोज व महिला सिपाही शीतल की टीम ने सीवन क्षेत्र से गुम हुई एक महिला को कैथल शहर से ढूंढा निकाला और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

थाना सीवन अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 25 अक्तूबर को एक व्यक्ति उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त महिला को उसके पति के हवाले कर दिया गया। मंगलवार को ही ऑपरेशन स्माइल की टीम ने कमेटी चौक के पास चल रहे बाल आश्रम की विजिट की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। आश्रम में 11 छोटे व 6 बड़े बच्चे रह रहे हैं। बच्चों में भी पुलिस की टीम के साथ मिलने पर खुशी जाहिर की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story