(अपडेट) हिसार : भाजपा विधायक विनोद भ्याणा पर बदमाशों ने तानी पिस्ताेल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) हिसार : भाजपा विधायक विनोद भ्याणा पर बदमाशों ने तानी पिस्ताेल


ट्रक यूनियन के जमीनी विवाद में मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे विधायक

विधायक ने उन पर पिस्तोल तानने से किया इंकार

हिसार, 27 जुलाई (हि.स.)। हांसी के तोशाम रोड स्थित ट्रक यूनियन की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने व जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक विनोद भ्याणा पर कुछ बदमाशों द्वारा पिस्तोल तान दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि विधायक विनोद भ्याणा ने उन पर पिस्तोल तानने की घटना से इनकार किया है।

विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि जब उन्होंने चारदीवारी के अंदर बैठे लोगों को बातचीत के लिए बुलाया तो उन में से एक युवक गाड़ी की तरफ भागा और गाङी में से दुनाली बंदूक उठा कर ले आया तथा उसे लोड करने लगा। विधायक के अनुसार युवक को दुनाली लोड करते देख ट्रक यूनियन के सदस्य उस पर टूट पङे और पथराव शुरु कर दिया। विधायक विनोद भ्याणा पर पिस्तोल तानने की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक धीरज कुमार, शहर थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा परंतु तब तक हमलावर युवक मौके से फरार हो चुके थे।

ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने बताया कि विवादित जमीन पर ट्रक यूनियन का आजादी से पहले का कब्जा है और उनके पूर्वज इस जमीन पर अपने ट्रक खड़े करते आए हैं। अब पांच दिन पहले 40-50 हथियारबंद युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रक यूनियन की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। इसके विरोध में शनिवार को ट्रक यूनियन व मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विधायक विनोद भ्याणा को फोन कर मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बताया कि वे इस समय बाजार में है और थोड़ी देर बाद ट्रक यूनियन पहुंच वस्तुस्थिति देख प्रशासन से बातचीत करेंगे। संजय ने बताया कि विधायक विनोद भ्याणा ने मौके पर पहुंचकर वहां पड़े रेत के ढेर पर खड़े होकर होकर दीवार के उस ओर झांका। वहां बैठा एक युवक अपनी गाड़ी की ओर भाग कर गया। गाड़ी से दुनाली बंदूक निकाल कर लाया व विधायक पर तान दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दौरान विधायक विनोद भ्याणा ने करीब 100 गज तक हमलावर युवक का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कब्जा धारकों द्वारा जमीन पर किए गए निर्माण को गिरा कर पुनः कब्जा कर लिया और विवादित जमीन पर ट्रक खड़े कर दिए।

पुलिस ने ट्रक यूनियन सदस्यों द्वारा गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा विवादित जमीन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके से एक पिस्तोल बरामद कर पुलिस को दिया गया है। मामले में ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान ने पुलिस को शिकायत दी है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story