सोनीपत: बदमाशों ने कोर्ट कर्मी की बाइक लूटी
सोनीपत, 13 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-334 बी पर गांव रोहणा पुल के नीचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट कर्मी की बाइक लूटी और भाग गए। कुरुक्षेत्र कोर्ट कर्मी की शिकायत पर खरखौदा थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला झज्जर के गांव छारा निवासी रोहित शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह कुरुक्षेत्र कोर्ट में कार्यरत हैं। रविवार को वह कोर्ट से अपने घर के लिए चला था रात को सोनीपत पहुंचे तो आगे जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। उसने अपने दोस्त गांव फतेहपुर निवासी अजय की बाइक मांगी और अपने घर के लिए चल दिया जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी से गांव रोहणा के पुल के नीचे पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। एक युवक ने उतरकर उसकी गर्दन पकड़ ली और उन्हें बाइक से उतार दिया। इसके बाद उसकी बाइक लेकर भाग गए। रोहित का कहना है कि सामने आने पर तीनों लुटेरों को पहचान कर लेंगे। सूचना मिलने पर पुलिस मरौके पर पहुंची। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।