सोनीपत: पिस्तौल के बल पर कूरियर कंपनी कार्यालय से पांच लाख लूटे

सोनीपत: पिस्तौल के बल पर कूरियर कंपनी कार्यालय से पांच लाख लूटे
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पिस्तौल के बल पर कूरियर कंपनी कार्यालय से पांच लाख लूटे


सोनीपत, 16 फरवरी (हि.स.)। पिस्तौल के बल पर सोनीपत में एक कूरियर कंपनी के कार्यालय से बदमाशों ने पांच लाख 17 हजार रुपए लूट लिए। दो बदमाश दफ्तर में आए और अकाउंटेंट पर पिस्तौल तानी, थप्पड़ मारे तथा नकदी लेकर भाग गए। लूट की सूचना के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर लूट करने वालों की पहचान की जा रही है।

सोनीपत में बहालगढ़ रोड पर सेक्टर-7 के पास कूरियर के ऑफिस में शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे अकाउंटेंट ऋतिक दफ्तर में गया था। दो युवक कुछ देर बाद कार्यालय में आए। वह हेलमेट पहने हुए थे। दोनों ने ऋतिक पर पिस्तौल तान दी और नकदी देने को कहा। ऋतिक ने पुलिस को बताया कि दोनों ने जबरदस्ती कोड डलवा कर वहां रखी तिजोरी को खुलवाया। बदमाशों इसके बाद वहां से पांच लाख 17 हजार रुपये निकाल कर बाइक पर सवार होकर भाग गए।

ऋतिक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सेक्टर 27 थाना पुलिस वहां पहुंची। ऋतिक से वारदात की जानकारी ली और कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story