सोनीपत: बदमाशों ने युवक को घायल किया, जान से मारने की धमकी दी
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के फिरोजपुर बांगर गांव के रहने वाले नवीन को फोन पर
जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने कहा कि यदि उसे सड़क पर देखा गया, तो
वह उसे जान से मार देगा। डरा हुआ नवीन पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए सैदपुर पुलिस
चौकी की ओर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया और जमकर पीटा। मौके
पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई।
गांव फिरोजपुर बांगर के रहने वाले नवीन ने सैदपुर पुलिस चौकी
में दी शिकायत में बताया कि 17 अक्टूबर की शाम उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई।
कॉल
करने वाले ने खुद को विशाल उर्फ शीलू बताया और धमकी दी कि सड़क पर नजर आने पर वह नवीन
को मार डालेगा। इस धमकी के बाद, नवीन पुलिस चौकी की ओर जाने के लिए अपनी बाइक पर निकला।
सैदपुर गांव के पास पहुंचने पर एक क्रेटा कार ने उसकी बाइक को रोका। कार में से विशाल
उर्फ शीलू, दीपांशु, अमित, राहुल और दो अन्य लड़के निकले और नवीन पर हमला कर दिया।
विशाल, दीपांशु और अमित ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग
इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। नवीन ने घर पहुंचकर परिवार को इस घटना की
जानकारी दी। सैदपुर पुलिस चौकी के एसआई दलजीत ने बताया कि फिरोजपुर बांगर
के नवीन ने शिकायत देकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी है। उसकी डॉक्टरी जांच
में तीन चोटें लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस पर थाना खरखौदा में केस दर्ज किया
है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।