जींद: मूर्ति खंडित वालों को पता लगा कार्रवाई की मांग के लिए रखा माैन
जींद, 28 अगस्त (हि.स.)। उचाना शहर के डॉ. अंबेडकर चौक पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने पर सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को मौन रख कर रोष प्रकट किया। प्रशासन से जल्द से जल्द संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वालों का पता लगा कर गिरफ्तारी की मांग की। सर्व समाज के लोगों ने कहा कि महापुरूषों सब के होते है। रविवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा मूर्ति को खंडित किया गया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस मौके पर शमशेर उर्फ काला वाल्मीकि, रोहताश श्योकंद, चरण शर्मा, जितेंद्र श्योकंद, कृष्ण श्योकंद, शुभम वाल्मीकि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।