यमुनानगर: नाबालिग ने लड़की को दिया जन्म, सौतेला पिता व जीजा गिरफ्तार
-सौतेले पिता और जीजा ने किया दुष्कर्म
-पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
यमुनानगर, 4 जनवरी (हि.स.)। 14 वर्षीय नाबालिग मासूम ने एक बेटी को जन्म दिया। लोकलाज के चलते पिता ने नवजात शिशु को नदी के पुल के पास फैंका। पुलिस ने नवजात को बरामद करने के बाद जगाधरी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के सौतेले पिता और जीजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस चौकी रंजीतपुर के प्रभारी रमन चंदेल ने बताया कि 31 दिसंबर को नाबालिग के सौतेले पिता ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने सोम नदी के पुल के पास पड़ी नवजात शिशु (लड़की) को मौके से बरामद किया था। उसे इलाज के लिए जगाधरी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नाबालिग के जीजा ने उसे पहले अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर इसमें उसका सौतेला पिता भी शामिल हो गया और दोनों ही उससे दुष्कर्म करते थे। जिसके चलते 31 मार्च को नाबालिग द्वारा बेटी को जन्म देते ही पिता और जीजा नवजात शिशु को नदी में फेंकने के लिए सोम नदी के पुल पर पहुंचे थे।
पुलिस ने नवजात को बरामद करने के बाद अस्पताल में भर्ती करवा दिया और केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। जांच में हुआ खुलासा होने के बाद पिता और जीजा को गिरफ्तार करने के बाद आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नवजात शिशु को उसकी मां के पास सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।