सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के गांव पहुंचे मंत्री बबली, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के गांव पहुंचे मंत्री बबली, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे
WhatsApp Channel Join Now
सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के गांव पहुंचे मंत्री बबली, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे


सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के गांव पहुंचे मंत्री बबली, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे


फतेहाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार के मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली शनिवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर गिल के गांव में पहुंचे। मंत्री के गांव में आने की सूचना मिलते ही सरपंच रणबीर गिल की अगुवाई में ग्रामीण उनका विरोध करने की तैयारी में थे। जैसे ही मंत्री गांव में पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल के अगुवाई के ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर काले झंडे लेकर खड़े हो गए। जैसे ही मंत्री आए तो उन्होंने नारेबाजी की। हालांकि, ग्रामीणों के विरोध की आशंका को देखते हुए पहले ही गांव में भारी पुलिसबल पहले से तैनात कर दिया गया था। कार्यक्रम में जाने वाले हर व्यक्ति को चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है।

मंत्री का विरोध कर रहे सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने कहा कि जब से ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर सरपंचों का आंदोलन शुरू हुआ है, तभी से उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वे सरकार के किसी भी मंत्री को गांव में नहीं आने देंगे। कुछ माह पहले भी जब मंत्री बबली का किसी ग्रामीण द्वारा स्वागत समारोह रखा गया था तो उसका विरोध किया गया था और कार्यक्रम को दूसरी जगह स्थानांतरित करना पड़ा था। आज फिर गांव में बबली के पहुंचने पर विरोध हो गया।

दूसरी ओर, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का कहना है कि कुछ लोग अपने आप को हर समय हाईलाइट करना चाहते हैं लेकिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यह राजनीति नहीं होनी चाहिए। विकास मोदी की गारंटी है, यदि कोई मुद्दा है तो संविधान ने आवाज उठाने का हक दिया है लेकिन इस प्रकार दबंगता न दिखाएं। गांव को विकास के मामले में आगे बढ़ाएं। गांव समैन में पहले से ही ढाई करोड़ आया हुआ है और जल्द ही तीन करोड़ और आने हैं। इसलिए विकास को रोकना सही बात नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अर्जुन/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story