जींद: प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू कर कामगार वर्ग का बढ़ाया मान: संदीप सिंह
जींद, 13 नवंबर (हि.स.)। जींद। राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि निर्माण एवं सृजन के जनक भगवान विश्वकर्मा की देन से आज करोड़ों लोग अपने हाथ का रोजगार करके परिवार का पेट पाल रहे हैं। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा पिछड़ा वर्ग कमेरा कामगार को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भगवान विश्वकर्मा दिवस समारोह के उपलक्ष में श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्यामलाल जांगड़ा भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे से अलग बनाया है लेकिन उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को एक अलग तरह की कला दी है। जैसे मेरे अंदर खेल की कला थी। मैंने उसे पहचान कर देश का नाम विश्व के पटल पर रोशन किया। इस तरह प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर छिपी कला को पहचानना होगा। तभी निरंतर आगे बढ़ा जा सकता है। पिछड़ा वर्ग को मान सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शीर्ष पदों पर इस वर्ग के लोगों को बैठाया ताकि इस समाज के दबे हुए वर्ग को दूसरों के सामान लाकर खड़ा किया जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ही खिलाडिय़ों की राशि में वृद्धि की ताकि सभी खिलाड़ी आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कामगार वर्ग के कल्याण के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई। जिसके तहत 13 हजार करोड रुपये केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के विकास एवं रोजगार पर खर्च करने का प्रावधान तय किया। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने विश्वकर्मा सभा को पांच लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा भी की। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया नाम से जो अभियान चलाया। उससे पिछड़ा वर्ग के लोगों को रोजगार का अवसर मिला। पूर्व की सरकारों में पिछड़ा वर्ग को कोई मान सम्मान नहीं दिया जाता था लेकिन अब देश के शीर्ष पदों पर पिछड़ा वर्ग के लोग बैठे हैं। यह भाजपा का बदलाव है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।