कैथल: लोगों को घर पर मिल रही सरकारी सेवाओं की जानकारी व लाभ: कमलेश ढांडा
-गांव जाखौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
कैथल, 1 दिसंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम से लोगों को घर द्वार पर ही विभिन्न सेवाओं की जानकारी व लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया है। आज भारत देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ा है, वहीं प्रदेश में भी अनेकों योजनाओं से आमजन का उत्थान हुआ है। वे शनिवार को गांव जाखौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रही थी।
राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में गैर हाजिर रहे बिजली विभाग राजौंद के एसडीओ को सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम चलाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प को हासिल करने में टेक्नोलॉजी हमारा प्रमुख माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़े स्तर पर आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करने में हरियाणा सरकार की ओर से निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सेवा इसका जीवंत उदाहरण है। जिसकी वजह से आज बुजुर्गों की पेंशन व जरुरतमंद परिवारों के राशन कार्ड आदि योजनाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा, बीडीपीओ कंचन लता, ऊषा देवी, सुरेश संधु, बलविंद्र जांगड़ा, सुमन देवी, अनिल मलिक, राजेश कुमार, जोगी राम, सुरेश शर्मा, राजेंद्र, रमेश, रामधारी शर्मा, छोटू राम मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।