फतेहाबाद: सड़कों का जाल बिछाकर शहरों के साथ-साथ गांवों का हो रहा विकास: देवेंद्र बबली

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सड़कों का जाल बिछाकर शहरों के साथ-साथ गांवों का हो रहा विकास: देवेंद्र बबली


फतेहाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सड़कों पर लोगों का आवागमन सुगम हो व ट्रैफिक अपनी निर्बाध गति से आगे बढ़े, इसके लिए विभिन्न परियोजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन जारी है। सडक़ों का जाल बिछाकर शहरों और गांवों का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। यह बात उन्हाेंने गुरुवार को टोहाना में लगभग 149 करोड़ की लागत से बनने वाले एनएच-148बी सडक़ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के दौरान कही।

कैबिनेट मंत्री ने स्वयं जेसीबी चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सडक़ मार्ग को 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सुरेवाला चौक से टोहाना शहर के बीच से गुजरकर पंजाब बॉर्डर तक जाने वाले इस सडक़ मार्ग में शहर के बीच में डिवाइडर बनाकर इसे सुंदर रूप दिया जाएगा। इसके अलावा पंचायत मंत्री ने गांव डांगरा, ललोदा, ढाणी भोजराज में भी विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। पंचायत मंत्री ने कहा कि टोहाना क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी है। क्षेत्र में करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट हैं, जिन पर या तो काम पूरा हो चुका है या कार्य अभी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि टोहाना की 30 साल पुरानी मांगे 100 बेड का हस्पताल, आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं। 15 साल पुरानी टोहाना की बहुप्रतीक्षित मांग के एनएच-148 बी के निर्माण कार्य होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोहाना-कुलां-रतिया रोड पर 80 करोड़ खर्च करके इसे चौड़ा किया जाएगा। जमालपुर में रेलवे लाइन पर 36 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर काम किया जा रहा है। 38 करोड़ रुपये की लागत से जाखल में नहरी पानी सप्लाई का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। टोहाना शहर में 90 करोड़ की लागत से जलघरों की क्षमता बढ़ाने के साथ- साथ पीने के पानी की पाइपलाइन डाली जाएगी। पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story