सिरसा: संत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत: मंत्री बेदी

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: संत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत: मंत्री बेदी


सिरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। मंत्री बेदी शनिवार को सिरसा के डेरा बाबा भूमणशाह में महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बाबा भूमणशाह महाराज हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका जीवन सदैव जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहा। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज और देश में फैली कुरीतियों का दृढ़ता से विरोध करना और देश सेवा में अपना योगदान देना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से शहीद उधम सिंह को युवाओं के लिए प्रेरणा का आदर्श बताया, जिनका पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित रहा। बेदी ने डेरा बाबा भूमणशाह में मत्था टेका और देश-प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की और बाबा ब्रह्मदास महाराज से आशीर्वाद लिया।

डेर के संत ब्रह्मदास महाराज ने उपस्थित संगत से सद्मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने लोगों से नशा न करने तथा दूसरों को भी दूर रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण करने, बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने, बेटियों को शिक्षा और खेलों में प्रोत्साहन देने, गौ माता की सेवा करने और समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वामी संपूर्णानंद महाराज, संत महेश मुनी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन शांति स्वरूप, पूर्व एमएलए रामचंद कंबोज, कृष्ण कंबोज, उपनिदेशक कृषि डा. सुखदेव कंबोज आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story