फतेहाबाद: गर्भवती महिलाओं को नागरिक अस्पताल में ही मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा: देवेंद्र सिंह बबली
फतेहाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बुधवार को नागरिक अस्पताल टोहाना में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन कर इसे नागरिकों को समर्पित किया। इससे गर्भवती महिलाओं को नागरिक अस्पताल प्रबंधन द्वारा अनुबंधित निजी संस्थान पर अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब नागरिक अस्पताल में ही वे अपना अल्ट्रासाउंड करवा सकेंगी।
देवेंद्र बबली ने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में निरन्तर काम किया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन होने से गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पहले गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड प्राइवेट संस्थानों से करवाने के लिए नागरिक अस्पताल प्रबंधन द्वारा निर्धारित राशि अदा की जाती थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही टोहाना नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन विशेषज्ञ की ड्यूटी लगवाई जाएगी ताकि सभी नागरिकों को इसका लाभ मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।