फतेहाबाद: उदघाटन से पहले शरारती तत्वों ने तोड़ी आधारशिला

फतेहाबाद: उदघाटन से पहले शरारती तत्वों ने तोड़ी आधारशिला
WhatsApp Channel Join Now


फतेहाबाद: उदघाटन से पहले शरारती तत्वों ने तोड़ी आधारशिला


फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव इंदाछोई में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री द्वारा बुधवार को विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पूर्व ही कुछ शरारती तत्वों ने उद्घाटन पत्थर लगाने को लेकर पंचायत द्वारा बनाए गए स्ट्रक्चर को तोड़ दिया। इस मामले में सरपंच द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव इंदाछोई की सरपंच सुनीता ने कहा है कि बुधवार को हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा गांव में विकास कार्यों को लेकर उद्घाटन किया जाना था। इसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा उद्घाटन पत्थर हेतु चिनाई करवाकर स्ट्रक्चर बनवाया जा रहा था। सरपंच ने कहा कि रात के समय कुछ शरारती तत्वों ने उद्घाटन से पूर्व ही इस स्ट्रक्चर को तोड़ दिया।

सुबह जब पंचायत सदस्यों ने स्ट्रक्चर को टूटा देखा तो इस बारे में सरपंच को सूचना दी। बाद में इस मामले में हुई पंचायत में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर शरारती तत्वों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया और टोहाना के बीडीपीओ को भी सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story