हिसार: कचरा क्लेशन गाड़ियों को मंत्री डॉ. गुप्ता ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
शहर के वार्ड 11 से 20 तक करेगी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन
हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने शहर में वार्ड 11 से 20 डोर-टू-डोर कचरा क्लेशन की गाड़ियों का सोमवार को हरी झड़ी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर में कुल 20 वार्ड हैं। इनमें डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए 10 वार्ड का पहले कार्य चल रहा हैं। इसी प्रकार शेष 10 वार्ड 11 से 20 वार्ड का डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य आज से प्रारम्भ हो जाएगा।
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कंपनी को कार्य दिया गया हैं जो कि डोर-टू-डोर क्लेशन करेंगे और उसको ट्रांसपोर्ट करेंगे व उसका निस्तारण भी करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके तीन कम्पोनेट निकलेंगे, कम्पोस्ट, एलर्ट और आरपीएफ निकलेंगे जिनके अपने-अपने ढंग से कम्पोस्ट किसानों का देगी, आरडीएफ फ्लाईओवर बनने के काम आएंगा। इसी प्रकार स्वच्छता अभियान की शुरूआत हुई है। उन्होंने इसके लिए शहर की जनता को बधाई देते हुए अपील की कि शहर का प्रत्येक व्यक्ति सफाई के प्रति पूरा जागरूक हों।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि ग्रीन कंक्रीट कंस्ट्रक्शन को 11 से 20 वार्ड का डोर-टू-डोर कचरा क्लेशन का कार्य एक वर्ष के लिए दिया गया हैं। इसमें कंपनी द्वारा 116 टन प्रतिदिन कचरा कचरा क्लेशन किया जाएंगा। उन्होंने बताया कि कंपनी को 1840 रुपये प्रति टन के हिसाब से ठेका दिया गया हैं, इस प्रकार से सालाना लगभग 7.80 करोड़ रुपये खर्च आएगा जिसका कार्य कंपनी ने सोमवार से प्रारम्भ कर दिया हैं। वार्ड 11 से 20 में 40 गाड़ियों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा क्लेशन किया जाएंगा। इससे पहले वार्ड 1 से 10 में डोर-टू-डोर कचरा क्लेशन करने का कार्य पहले ही दिया जा चुका हैं, जो कि निरंतर चल रहा है।
इस अवसर अतिरिक्त निगमायुक्त डाॅ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, एसडीओ सुमित, एसडीओ विद्युत साहिल, एमई संदीप बैनीवाल, एमई सुमित खंडोला, एमई कर्मपाल, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बिश्नोई, विधानसभा संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, डाॅ. मीनू भुटानी, मंडल अध्यक्ष भाजपा लोकेश असीजा, शुभम वलेचा, ठेकेदार कमल ढाका, जेई अंकुर चैहान, जेई राकेश, जेई कुुलदीप, जेई संदीप, जेई सुमित, जेई प्रवीन चैहान, जेई रित्विक, सीएसआई राजकुमार, एएसआई सुरेन्द्र हुड्डा, आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।