फतेहाबाद में दिव्यांगों को एक करोड़ रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए

फतेहाबाद में दिव्यांगों को एक करोड़ रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में दिव्यांगों को एक करोड़ रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए


फतेहाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुक्रवार को डीपीआरसी हॉल में निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने 518 दिव्यांगजनों को एक करोड़ 13 लाख 15 हजार 848 रुपये की राशि के 895 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए।

इसमें फतेहाबाद उपमंडल के 143 दिव्यांगजनों को 33 लाख 6 हजार 437 रुपये की राशि के 216 सहायक उपकरण, रतिया उपमंडल के 196 दिव्यांगजनों को 38 लाख 87 हजार 159 रुपये की राशि के 354 सहायक उपकरण तथा टोहाना उपमंडल के 179 दिव्यांगजनों को 41 लाख 22 हजार 252 रुपये की राशि के 325 सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति को समाज में पूरे मान व सम्मान के साथ जीने का उतना ही अधिकार जितना एक सामान्य व्यक्ति को होता है। दिव्यांगों को किसी की दया की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनों की सहायता व प्यार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर दिव्यांग व्यक्ति को भगवान ने सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा अलग प्रतिभा व शक्ति दी हुई है, जिनका उपयोग कर वो किसी भी क्षेत्र में ऊँचा मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति केंद्र व राज्य सरकार संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं में साफ दिखाई देती है।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर ने कहा कि इस शिविर के दौरान 895 दिव्यांगजनों को 200 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 114 ट्राइसाइकिल, 135 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 341 बैखासी, 19 वाकिंग स्टीक, 28 रोलेटर, 40 बीटीई (कान की मशीन), 8 स्मार्ट केन टाइप, 6 केएएफओ नी केप के साथ, 3 आरटी बीएक्स प्रोस्थेसिस तथा एक ब्रेल किट उपलब्ध करवाई गईं। उपायुक्त ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से एलिम्को आसरा, सोनीपत के सहयोग से एलिम्को के सहायक उत्पादन केंद्र, चनालोन (मोहाली) द्वारा गत 3 अक्टूबर को डीपीआरसी हॉल फतेहाबाद, 4 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय रतिया तथा 5 अक्टूबर को किसान रेस्ट हाउस टोहाना में दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने से पूर्व पैमाइश शिविर का आयोजन किया गया था। इस पैमाइश शिविर में 518 दिव्यांगजनों को पात्र पाया गया था, जिन्हें 1.13 करोड़ रुपये की राशि के 895 सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story