फरीदाबाद: नाबालिग लडक़ी से रेप का प्रयास, आरोपी पकड़ा

फरीदाबाद: नाबालिग लडक़ी से रेप का प्रयास, आरोपी पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नाबालिग लडक़ी से रेप का प्रयास, आरोपी पकड़ा


फरीदाबाद, 14 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद में घर में घुसकर सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात के दौरान नाबालिग ने शोर मचाया तो परिवार वालों ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान आयुर खान (20) के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद गौरक्षा दल बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी अपने समर्थकों के साथ थाना सारन पहुंचे, जहां पर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

बिट्टू बजरंगी ने बताया कि आरोपी रात में नाबालिग लडक़ी के घर में घुसा। नाबालिग लडक़ी को डरा धमका कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। लडक़ी के शोर मचाने पर उसके साथ सो रही उसकी बहन जाग गई, जिसने शोर मचा दिया। जिसके बाद उसके माता पिता जाग गए और आरोपी आयुर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त लडक़ी का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story