हिसार : खादी महोत्सव के अंतर्गत खादी आश्रम में लघु प्रदर्शनी का आयोजन
मुख्य अतिथि ने चरखा संघ व खादी जगत पर महात्मा गांधी के चरखे की महता बताई
हिसार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। खादी महोत्सव के तहत हिसार खादी आश्रम के प्रांगण में लघु खादी प्रदर्शनी का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिटायर्ड जेडएमईओ शैलेश वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में लघु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसमें खादी स्टालों का अवलोकन किया गया।
मुख्य अतिथि शैलेश वर्मा ने कहा कि खादी वस्त्र ही नहीं, एक विचार है। उन्होंने चरखा संघ का इतिहास और खादी जगत से जुड़े लोगों के बारे में चर्चा करते हुए गांधी जी द्वारा प्रणीत स्वतंत्रता आंदोलन में चरखे की महत्ता बताते हुए चरखे को आज़ादी आंदोलन में सुदर्शन चक्र की संज्ञा दी। इस अवसर पर अंबाला खादी ग्रामोद्योग आयोग के वरिष्ठ लेखाकार ऋषि देव ने उपस्थितजनों को बताया कि खादी महोत्सव के अवसर पर विभाग द्वारा द्वारा खादी आए सम्बंधित किसी भी उत्पाद की खरीद पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी रही है। ऐसे में प्रदेशवासियों को खादी से जुड़कर लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
इस अवसर पर राकेश सिंह कनिष्ठ कार्यकारी, राजेश सिंधु ग्रामीण सेवा मंडल डाया, सर्वोदय भवन से धर्मवीर शर्मा निदेशक गांधी अध्ययन केंद्र हिसार, सत्यपाल शर्मा पूर्व एसई, बनीसिंह जांगड़ा, हिसार खादी आश्रम के तमाम कार्यकर्ता में विशेष रूप से रणधीर सिंह सचिव, अरविंद, मदनलाल, प्रमोद कुमार, तरुण कुमार, रोहित, अगम सिंह, हवासिंह, मनदीप, मदनलाल भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।