सरकार की लापरवाही के कारण मंडियों में पड़ी लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों : बजरंग गर्ग

सरकार की लापरवाही के कारण मंडियों में पड़ी लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
सरकार की लापरवाही के कारण मंडियों में पड़ी लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों : बजरंग गर्ग


व्यापारी नेता ने लिया गेहूं खरीद का जायजा, अधिकारियों पर जड़े आरोप

हिसार, 3 मई (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि सरकार की लापरवाही के कारण लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों मंडियों में पड़ी है। सरकार के इस रवैये से आढ़ती व किसान में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। वे शुक्रवार को यहां की अनाज मंडी में गेहूं व सरसों खरीद का जायजा लेने के उपरांत व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गेहूं व सरसों खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं। ऐसे में गेहूं व सरसों का उठान लेट होने पर घटती का पैसा आढ़तियों से ना काटकर उठान ठेकेदार व सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारियों से रिकवरी की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों मंडियों में पड़ी है जिसका एक महीने से उठान नहीं हो रहा है। हरियाणा में बार-बार बारिश आने के कारण लाखों क्विंटल गेहूं व सरसों खराब हो गई है। गेहूं व सरसों का उठान ना होने से किसानों को अपनी फसल की पेमेंट नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को बारिश के कारण जो गेहूं व सरसों खराब हुई है उसका मुआवजा तुरंत प्रभाव से किसानों को देना चाहिए। सरकार को हर अनाज खरीद से पहले अनाज मंडी में खरीद, उठान, बारदाने, लकड़ी के क्रेट, तिरपाल के साथ-साथ हर प्रकार के मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता प्रबंध करना चाहिए ताकि अनाज खरीद में जो बार-बार दिक्कतें आती हैं उससे राहत मिल सके। इस अवसर पर अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, खल चुरी एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल ने भी अपने विचार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story