हिसार : फोन पर बात करते समय छत से गिरा प्रवासी मजदूर, मौत
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। शहर के पड़ाव चौक क्षेत्र में फोन पर बात करते समय संतुलन बिगड़ने से एक प्रवासी मजदूर छत से गिर गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन सिर में गहरी चोट से उसकी मौत हो गई। मृतक की गजाधर बिहार के भागलपुर का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि मृतक गजाधर प्रताप नगर में किराए के मकान में रहता था। वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं, जो बिहार के भागलपुर जिले में ही रहते हैं। गजाधर पिछले सात-आठ साल से हिसार में चिनाई मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार देर रात वह फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान बात करते-करते वह छत की बाउंड्री पर बैठ गया। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से छत से गली में जा गिरा। मृतक के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।