हिसार : बकाया वेतन की मांग पर मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में रखी मांग
हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन ने अपने तीन महीने के बकाया वेतन व अन्य मांगों के हल के लिए बुधवार को हांसी में माडल टाऊन स्थित भगत सिंह पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री व निदेशक मौलिक शिक्षा पंचकूला के नाम एसडीएम मोहित महराणा को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन की जिला प्रधान जमिला सचिव पार्वति व एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान सत्यनारायण भाटोल ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहर सिंह बांगड़ ने कहा की मिड डे मील कार्यकर्ता बहुत ही गरीब घरों की महिलाएं हैं और आधे से ज्यादा तो विधवा महिलाएं मिड डे मील बनाने काम करती हैं। उन्होंने कहा कि आठ घंटे काम करने के बाद भी सरकार इनको अपना कर्मचारी नहीं मानती और ना ही सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है, इन्हें मामूली सा 7000 रुपए महीना वेतन दिया जा रही है लेकिन अफसोस की बात है कि इतने कम वेतन में काम करने वाली मिड डे मील कार्यकर्ताओं को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है जिसकी वजह से उन्हें अपने घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।
मुख्यमंत्री व निदेशक मौलिक शिक्षा पंचकूला के नाम दिए गए ज्ञापन में तीन महीने का बकाया वेतन तुरंत जारी करने व हर महीने की सात तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई। इसके अलावा गर्मी व सर्दी की छुट्टियों का पैसा ना काटने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए लागू करने, रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने, रिटायरमेंट पर एक मुश्त कम से कम दो लाख रुपए देने, ड्रेस का पैसा महंगाई को देखते हुए कम से कम ढाई हजार रुपए करने, 15 बच्चों पर एक मिड डे मील कुक का प्रावधान करने, मिड डे मील कुक से बच्चों का खाना बनाने, परोसने, स्कूल की रसोई घर के अतिरिक्त अन्य कार्य नहीं करवाने। मिड डे मील कुक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की गई। इस अवसर पर आशा सुनीता उषा, सरोज, नन्ही, शारदा, संतरा, संतोष, केला देवी, दिव्या, अनीता, जरीना, बाला देवी, शारदा, मीरा देवी व मुकेश आदि सहित काफी संख्या में मिड डे मील कार्यकर्ता उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।