यमुनानगर: ई-रिक्शा चलाकर मेयर ने दिया स्वच्छता का संदेश
--खुले में कचरा फेंका तो होगा चालान
- प्रचार यात्रा के रूप में ई-रिक्शा वाहनों पर जागरूकता रैली निकाली।
यमुनानगर, 12 दिसंबर (हि.स.)। स्वच्छता हो हर जगह कचरे का न हो वास, कोने-कोने से कचरा उठाने का एक मनोहर प्रयास। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष कचरा उठान अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें निगम अब खुले में कचरा फेंकने वालों का चालान करना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को निगम द्वारा कचरे के ढेरों के उठान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर ई-रिक्शा प्रचार वाहन चलाए गए।
मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को खुद ई-रिक्शा चलाकर इस पहल की शुरूआत की। प्रचार यात्रा के रूप में जागरूकता अभियान के रूप में उन्होंने खुद ई-रिक्शा वाहन चलाकर अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के साथ दुकानदारों व आमजन को खुले में कचरा न डालने के प्रति जागरूक किया। वहीं, कचरा केवल निगम के वाहन में ही डालने का आह्वान किया। साथ ही उन्हें चेताया कि यदि उन्होंने खुले में या अपने आसपास गंदगी फैलाई तो उनका निगम द्वारा चालान किया जाएगा। यदि उनके आसपास गंदगी के ढेर लगे है तो उसकी फोटो खींचकर नगर निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। निगम द्वारा उसका तुरंत उठान किया जाएगा।
निगम कार्यालय के बाहर मेयर मदन चौहान खुद ई-रिक्शा वाहन में बैठ गए और खुद वाहन को चलाकर दुकानदारों व शहरवासियों को जागरूक करना शुरू किया। इस दौरान निगम के कई वाहनों की लाइन जागरूकता रैली के रूप में निकली। उनके साथ अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार भी बैठे। इन्होंने जहां खुले में गंदगी पड़ी मिली, वहां दुकानदारों को चेतावनी दी और संबंधित सफाई निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह प्रचार यात्रा रैली के रूप में निगम कार्यालय से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे रोड से होती हुई जगाधरी वर्कशॉप रोड से पेपर मिल गेट से होती हुई वापस शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे रोड होती हुई निगम कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।