हिसार : जिले में जमकर बरसे मेघा, कई क्षेत्रों में जलभराव

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : जिले में जमकर बरसे मेघा, कई क्षेत्रों में जलभराव


मौसम विभाग ने जताई अभी और बारिश की संभावना

हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के अनेक क्षेत्रों में शनिवार को जमकर बरसात हुई। बरसात से अनेक क्षेत्रों में पानी भर गया, जलभराव होने से छोटे वाहन पानी में फंस गए। अभी मौसम विभाग ने और बरसात की संभावना जताई है।

शनिवार को सुबह से ही मौसम में लगातार बदलाव हो रहा था। दिन में कई बार रूक—रूककर बूंदाबांदी हुई। दोपहर बाद अचानक बादल घुमड़ आए और लगभग पौना घंटा तक जमकर बरसे। इससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के फव्वारा चौक, कैंप चौक, सैनियान मोहल्ला, कप्तान स्कूल रोड, अर्बन एस्टेट सहित अनेक क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जलभराव के कारण छोटे वाहन भी पानी में फंस गए। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और बरसात की संभावना जताई है।

विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि पंजाब के ऊपर पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्तिथि उत्तर की तरफ बने रहने तथा बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने से 16 अगस्त तक राज्य में मानसून की सक्रियता बने रहने की संभावना है। इस दौरान 12 व 13 अगस्त को राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा 14 से 16 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने तथा बादलवाई रहने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story