हिसार : स्थानीय निकाय मंत्री ने पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा से की बैठक

हिसार : स्थानीय निकाय मंत्री ने पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा से की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : स्थानीय निकाय मंत्री ने पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा से की बैठक


हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिले में साफ सिटी-सेफ सिटी अभियान के तहत पार्किंग की मार्किंग, ट्रैफिक व सडक़ व्यवस्था संबंधी कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा से बैठक की। उन्होंने संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा के लिए अपना सुझाव भी दिया।

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पार्किंग की मार्किंग का कार्य अहम है और इससे जाम की समस्या से निजात मिल रही है। इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने सड़क व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर तैयार की गई प्रेजेंटेशन भी देखी। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़कों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगने वाले जाम तथा यातायात व्यवस्था के नियमों व संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि हिसार को साफ शहर व सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए सरकारी व निजी कार्यालयों, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों तथा बैंकों के बाहर पार्किंग की मार्किंग करवाई जाएगी। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों पर लाईटिंग का कार्य करवाने के साथ-साथ थर्मोप्लास्टिक पेंट की सहायता से सफेद पट्टी तथा बाउंड्री लाईन भी बनाई जाए। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story