फतेहाबाद में पारा 46 डिग्री तक पहुंचा, सुनसान पड़े बाजार
फतेहाबाद, 17 मई (हि.स.)। हरियाणा में गर्मी से हाहाकार मचा है। भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सूरज इस कदर आग उगल रहा है कि हरियाणा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है। शुक्रवार को फतेहाबाद का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 31 मई तक प्रदेश में गमर्ही का प्रकोप पीक पर रह सकता है। इसको लेकर विभाग द्वारा हीट वेव तक का अलर्ट जारी किया गया है। फतेहाबाद में सुबह से ही सूर्य देव की तेज किरणों ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। दोपहर तक तो हालात इस कदर बिगड़ गए कि तापमान 46 डिग्री तक जा पहुंचा और लोग घरों में ही दुबक गए। फतेहाबाद में दिन भर गर्म हवाएं चलती रही, जिसकी वजह लोग घर में रहने के लिए मजबूर हुए। शहर में गर्मी का सितम ऐसा था कि दोपहर के वक्त बाजार तथा सडक़ें सुनसान दिखीं। ऐसा लग रहा था कि जैसे शहर में कफ्र्यू लगा हो। बढ़ते तापमान की वजह से ठंडे और पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ गई है।
गर्मी व लू से बचाव को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।