हिसार : गुजवि में फीस वृद्धि के विरोध में केएसओ का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुजवि में फीस वृद्धि के विरोध में केएसओ का प्रदर्शन


10 दिनों में मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन के तैयार रहे यूनिवर्सिटी प्रशासन : हरिकेश ढांडा

हिसार, 26 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में की गई फीस बढ़ोतरी के विरोध में केएसओ ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 10 दिन में बढ़ी फीस वापिस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

केएसओ के प्रधान हरिकेश ढांडा के नेतृत्व में शुक्रवार को फीस बढ़ोतरी व छात्रों की अन्य मांगों पर यह प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कई कोर्स की फीस बहुत अधिक बढ़ा दी गई है जिस कारण मध्यवर्गीय परिवार के छात्र इस फीस को वहन न कर पाने के कारण पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। केएसओ ने पिछली बार भी छात्रों की मांगों पर एक सप्ताह तक यूनिवर्सिटी में धरना दिया था लेकिन प्रशासन ने झूठा आश्वासन देकर धरना उठवा दिया और उसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। हरिकेश ढांडा ने कहा कि अगर दस दिन तक हमारी मांगों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो सभी छात्र मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेवार यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा।

इस मौके उपस्थित केएसओ के गवर्नमेंट कॉलेज के प्रधान लक्ष्य जाखड़ ने बताया कि पेपर में ऑड ईवन की समस्या को लेकर वे सभी कॉलेजों के छात्र हैं परेशान है अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो सभी कॉलेज मिलकर भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर बिमल, दीप ढांडा, हर्ष, रोहित, ललित कुमार सहित संगठन के अनेक सदस्य एवं छात्र शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story