हिसार : मतदाता सूचियाें की त्रुटियां दूर करने के लिये भाजपा नेताओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व हिसार विधानसभा के संयोजक रामचंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुशील बुड़ाकिया व सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इस मुलाकात के दौरान हिसार विधानसभा की वोटर लिस्ट में चल रही त्रुटियों के बारे में अवगत करवाया और उनसे मांग की कि वे जल्द से जल्द इन त्रुटियों को दूर करें। जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द वोटर लिस्ट को ठीक करवाने का कार्य करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।