हिसार : सेक्टर की समस्याओं बारे नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सेक्टर की समस्याओं बारे नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


आयुक्त ने सेक्टर की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का दिया आश्वासन

हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सेक्टर 16-17 एवं सेक्टर 13 पार्ट टू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डा. हरिचंद के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त से मिला और उनको सेक्टर की समस्याओं के हल के लिए ज्ञापन सौंपा व उनका समाधान करवाने की मांग की।

एसोसिएशन के महासचिव धर्मपाल कालीरामण ने सोमवार को बताया कि सेक्टर की सडक़ें जर्जर हो चुकी हैं। सीवरेज व्यवस्था ठप है। सेक्टर में आवारा पशुओं व बंदरों की भरमार है, जिनके कारण आए दिन सेक्टर में हादसे होते रहते हैं। सेक्टर में सफाई कर्मचारी बहुत कम आते हैं, जिसके कारण सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। सेक्टर के चौराहों पर पेड़ों की कटाई नहीं होने से वो विकराल रूप ले चुके हैं, जिनके कारण हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर में आधी से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं, जिसका फायदा अपराधी किस्म के लोग उठाते हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने उक्त समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान इंद्र सिंह मलिक, कुलबीर दुहन, जगत सिंह मोर, विजय भोरिया, बलबीर लाठर, कर्नल चतर सिंह व मनोज सैनी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story