हिसार : रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्यों ने रेल विभाग के जीएम को सौंपा ज्ञापन
जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने व कई रेलगाडिय़ों का हिसार तक विस्तार करने की मांग
हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने बुधवार को हिसार पहुंचे उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के जनरल मैनेजर का स्वागत किया। इसके साथ ही इन सदस्यों सुरेंद्र सिंह सैनी, रंजीव राजपाल, सुशील महंच, हंसराज यादव, जटाशंकर गोस्वामी, श्वेता ठाकुर, रमेश गर्ग उनका स्वागत करते हुए उन्हें मांग पत्र देकर हिसार रेलवे स्टेशन पर जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने व कई रेलगाडिय़ों का हिसार तक विस्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ऐतिहासिक नगरी हिसार से चंडीगढ़ की कोई रेल सुविधा नहीं है। एकता एक्सप्रेस नंबर 14795 भिवानी-चंडीगढ़ लंबे समय तक भिवानी खड़ी रहती है। इस ट्रेन का हिसार तक विस्तार की कई बार आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। अभी तक इसका विस्तार नहीं हो पाया है। इस ट्रेन को हिसार तक बढ़ाया जाए। हिसार से गुरुग्राम की सुबह 4:15 पर केवल एक ही ट्रेन है। गुरुग्राम जाने के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए, हिसार से पूर्वांचल जाने के लिए वैशाली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल आदि का विस्तार किया जाए, ये सभी ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर लगभग 12 से 20 घंटे तक खड़ी रहती हैं। इनका विस्तार हिसार तक किया जा सकता है।
हिसार से हरिद्वार के लिए भी सुविधा पर्यााप्त नहीं है, इसका विस्तार किया जाए। भिवानी-मथुरा ट्रेन का भी हिसार तक विस्तार किया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिल सके। हिसार, हांसी, महम, रोहतक के लिए नई बनी रेलवे लाइन पर भी सवारी गाड़ी की सुविधा जल्द बहाल की जाए, हिसार शहर को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी जाए, इस ट्रेन को गंगानगर, सिरसा, हिसार, हांसी, रोहतक तक, अमृतसर, लुधियाना, जाखल, हिसार व दिल्ली तक व जयपुर, सादलपुर, हिसार, दिल्ली तक किया जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि हिसार से अग्रोहा धाम, फतेहाबाद, सिरसा वाली रेल लाइन जिसका सर्वे हो चुका है, का भी निर्माण कार्य यथा शीघ्र करवाया जाए। हिसार के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एलीवेटर व लिफ्ट सुविधा नहीं है, जिससे विकलांग व बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। हिसार तेल डिपो के पास वाले डबल फाटक के नीचे अंडरपास बनवाया जाए या कुछ-कुछ समय के लिए फाटक खुलवाया जाए, सभी प्लेटफार्म पर विकलांग शौचालय की व्यवस्था की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।