हांसी में चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले पर रखने की मांग
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। हांसी में हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांसी की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर स्थित नवनिर्मित कैंची चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखना की मांग तेज हो गई है। इसी मांग पर हांसी के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हांसी के एसडीएम मोहित महराणा से उनके कार्यालय में मिलकर हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांसी की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर स्थित नवनिर्मित कैंची चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखने की मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि ता सावित्रीबाई फुले को गरीब दबे कुचले समाज में शिक्षा की अलग जगाने के लिए जाना जाता है। एससी/एसटी/ओबीसी समाज में शिक्षा का संचार उन्हीं के प्रयासों के चलते हुआ तथा समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है इसलिए उक्त चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा जाए। एसडीएम ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस बारे में उनके ज्ञापन पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।
इस दौरान नेशनल एलायंस का दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक अधिवक्ता रजत कलसन अधिवक्ता रोहित कलसन, अधिवक्ता सुरेंद्र यादव, अंबेडकर मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता मलकीत सिंह रामायण, अधिवक्ता गुलशन बागोरिया, अधिवक्ता राहुल चावला, हिम्मत सिंह, अजय भाटला व अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।