हिसार : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने रणबीर गंगवा को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने रणबीर गंगवा को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


जिला संगठन मंत्री ताराचंद बैनीवाल की अध्यक्षता में सौंपा ज्ञापन

हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा सब डिविजन आदमपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन मंत्री तानांचद बैनीवाल की अध्यक्षता में नलवा के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा रणबीर गंगवा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य मांगों को पूरा करने की मांग उठाई गई।

इन मांगों में नियमतीकरण पॉलिसी, सुरक्षित रोजगार, थर्मल के समझौते को लागू करना व वेतन बढ़ोतरी आदि शामिल हैं। विधायक रणबीर गंगवा के साथ ताराचंद बैनीवाल ने संगठन की सभी मांगों बारे विस्तारित चर्चा की। विधायक ने कर्मचारियों की मांगों को मजबूती से उठाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान डिवीजन नंबर 2 के अध्यक्ष दिनेश, जिला संगठन मंत्री ताराचंद बैनीवाल, सब डिविजन आदमपुर अध्यक्ष शैलेंद्र कुण्डू, नवदीप मुंडाई, राजेश वर्मा, अनूप, विकास आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story