हिसार : वामसेफ के कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन

हिसार : वामसेफ के कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : वामसेफ के कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन


हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव राखीगढ़ी में 24 नवंबर को वामसेफ की ओर से आयोजित किए जाने वाले सर छोटू राम जयंती कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग उठी है। इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीण सरपंच मीनाक्षी, पंचायत समिति मेंबर पिंकी, खाप के पूर्व प्रधान राजकुमार, सतबीर, अनूप सिंह, प्रधान कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, तेजवीर, रमेश श्योराण, राजपाल, रविंदर, अजमेर, दिनेश, राजेश इत्यादि ने बताया कि 24 नवंबर को वामसेफ द्वारा गांव के चबूतरे पर छोटूराम जयंती बनाने के कार्यक्रम की सूचना मिली है। ये लोग समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। इन लोगों ने पहले भी गांव में एक कार्यक्रम किया था। जिस समय गांव में झगड़ा होने की स्थिति बन गई थी और उस समय प्रशासन को अवगत करवा दिया गया था।

अब एसडीएम विकास यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम से पहले ही अवगत करवा दिया गया है। प्रशासन इस प्रकार के संगठनों को जो कि समाज में सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं, उनके कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का काम करें। ताकि समाज में 36 बिरादरी का भाईचारा बना रहे। इस संबंध में एसडीएम विकास यादव ने बताया कि ग्रामीणों के ज्ञापन को उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा और जो भी आदेश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गांव में किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलने दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story