हिसार: सोसायटी घोटाले के पीडि़तों को उनकी राशि दिलवाने के लिए धरना देकर सौंपा ज्ञापन
ससपा ने प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक कार्यालय के समक्ष की भूख हड़ताल
हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। सोसायटी घोटाला के विरोध एवं पीडि़तों को उनका पैसा दिलवाने की मांग पर गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक के प्रशासक के कृष्णा नगर स्थित कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस दौरान एक दिवसीय भूख हड़ताल करके ज्ञापन भी सौंपा गया।
सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सोसायटी घोटाले की पीडि़ता सपना मेहता ने सहकारिता विभाग हरियाणा सोसायटी अधिकारियों के खिलाफ 24 फरवरी 2023 को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया था। जनता के लगभग 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रुपये घोटाला व भ्रष्टाचार जनता के 6 दिसम्बर 17 को सहकारिता विभाग हरियाणा के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा हुआ है। इसमें सहकारिता विभाग के चार अधिकारी शामिल हैं परंतु सहकारिता विभाग हरियाणा और पुलिस आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की बजाय बचाना चाहती है।
चावला ने आरोप लगाया कि प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक ने 367 व्यक्तियों को 15 करोड़ 62 लाख 41 हजार 395 रुपए लोन (ऋण) सोसाइटी एक्ट 1984 के नियमानुसार फर्जीवाड़ा करके दिया है और सेक्टर 13 की 605 (एक कनाल) वर्ग की कोठी की फर्जी बोली 45 लाख रुपए में कर दी गई जबकि बोली से एक दिन पहले 15 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट तैयार किया गया है और बोली एक दिन बाद में की गई है। उसकी बाजारी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए से भी अधिक है। कोठी की बोली के समय किसी व्यक्ति से कोई सिक्योरिटी भी नहीं ली गई है, जबकि बोलीदाता से सिक्योरिटी लेनी जरूरी होती है। रजिस्टर में बोली के समय सहकारिता विभाग ने उपस्थिति भी दर्ज नहीं की है कि बोली के समय कितने व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रकार सहकारिता विभाग हरियाणा को लगभग आठ करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक प्रशासक और अधिकारियों ने मिलीभगत करके (लोन) ऋण का रिकार्ड भी खुर्द बुर्द कर दिया गया है। चावला ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के कारण जमाकर्ता और खाताधारकों की 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रुपए सहकारिता विभाग व हरियाणा सरकार की आड़ में दिन दिहाड़े लूट खसोट हुई है।
धरने पर राय सिंह चौहान, दर्शन कुमारी सेठी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिन्दुस्तानी, रमेश चंद्र, देशराज, राजकुमार भोलानाथ अरोड़ा, बजरंग गोयल, शिव दयाल, किरण, आशा रानी, पदमा रानी, नीलम, सोनिका सरोज बाला, दयावंती, रमेश कुमार श्याल लाला, उर्मिला, नरेंद्र कुमार गुलशन, गीता रानी, हर्ष रानी, सुषमा रानी, ऊषा रानी, जगदीश, संजय कुमार शकुंतला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।