झज्जर: किसान संघ ने बिजली कंपनियों से उचित मुआवजा दिलाने की मांग
झज्जर, 21 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किसान संघ ने बिजली कंपनियों से खेतों में बिजली के पोल लगाने के बदले किसानों का शोषण न करने और उचित मुआवजा देने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा के नेतृत्व में किसानों ने एसडीम बहादुरगढ़ राहुल मोदी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक ज्ञापन भेजा है।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि खेतड़ी से नरेला ट्रांसमिशन लाइन का काम चल रहा है और यह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के किसानों के खेतों से होकर गुजर रही है। लाइन बिछाने वाली कंपनी किसानों को न तो नोटिस देती है और न ही उचित मुआवजा देती है। जबकि उक्त कंपनी बिजली के तार खरीदती है, बिजली के खंबों को खरीदती है, मजदूर को खर्च देती है तो किसान की जमीन मुफ्त में क्यों लेना चाहती है?
किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि इस बारे में पूरे देश में एक स्पष्ट नीति बने ताकि किसानों को परेशानी न हो और जो भी कंपनी काम करती है उसके प्रोजेक्ट में कोई भी दिक्कत न आए। इस समस्या का स्थाई समाधान करके किसानों को बचाने के लिए काम किया जाए और तुरंत इस बारे में स्पष्ट नीति केंद्र व प्रदेश सरकार बनाए। इस अवसर पर चांद हुड्डा, रामवीर राठी, रामकुवांर दलाल, खेल सिंह बामनोली आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।