फतेहाबाद: नरमा खरीद व खाद किल्लत को लेकर किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद: नरमा खरीद व खाद किल्लत को लेकर किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: नरमा खरीद व खाद किल्लत को लेकर किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन


सीसीआई नरमे की खरीद तुरंत शुरू करे, खाद का समस्या का हो समाधान : विष्णुदत्त

फतेहाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। सीसीआई द्वारा बिना कोई शर्त नरमा-कपास की सरकारी खरीद करने, फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू करवाने, यूरिया खाद की समस्या का स्थाई समाधान करने व गांव की सोसायटियों में खाद का प्रबंध करने की अखिल भारतीय किसान किसान सभा ने मांग की है। इसी मांग को लेकर सभा का प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में सीटीएम से मिला और उन्हें उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा।

किसान नेता विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि फतेहाबाद जिले में नरमा-कपास का ज्यादा हिस्सा भट्टूकलां इलाके में है। इस साल जलभराव व सेम की वजह से पहले ही नरमा-कपस की कम पैदावार हुई है। उसमें भी गुलाबी सुंडी का प्रकोप और चुगाई को लेकर बढ़े खर्च ने किसानों की आर्थिक हालात को ओर भी खराब कर दिया है। ऐसे में किसानों को राहत देने की बजाय सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 50 से 60 प्रतिशत किसानों के घरों में आज भी नरमा पड़ा है जबकि सीसीआई ने क्वालिटी के नाम पर खरीद बंद कर रखाी है।

उन्होंने कहा कि क्वालिटी में भी नरमा के रेट 6500 से 6920 तक है। ऐसे में सीसीआई को बिना किसी शर्त नरमे की सरकारी रेट पर खरीद करनी चाहिए ताकि किसानों की फसलों की लूट न हो सके। खाद की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अनेक स्थानों पर किसानों को यूरिया के साथ जबरदस्ती नैनो दी जा रही है, जोकि सरासर गलत है। इस पर तुरंत रोक लगे। गांवों में बनी सोसायटियों में सरकार द्वारा खाद का पूरा स्टॉक भेजा जाए ताकि किसानों को खाद के लिए दर-दर की ठोकरें ना खानी पड़े। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने जल्द ही किसानों की इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो किसान सभा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर किसान सभा के तहसील प्रधान सुभाष चन्द्र भादू, बिशन सिंह ढाबी खुर्द, सुभाष साई, महेन्द्र सिंह, साधूराम, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, रोहताश कुमार, सत्यवान, रामस्वरूप, सतबीर सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story