मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने नागरिक अस्पताल से लेकर विधायक आवास तक किया प्रदर्शन
जींद, 4 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल रविवार को दसवें दिन में प्रवेश कर गई। एनएचएम कर्मियों ने नागरिक अस्पताल से लेकर विधायक आवास तक प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य विभाग से मांगों पर सहमति न बनने के रोष स्वरूप एनएचएम कर्मियों ने अपनी हडताल को लगातार जारी रखने का निर्णय लिया हुआ है। प्रदर्शन से पहले कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के सामने धरना दिया और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने का संचालन प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स, जिलाध्यक्ष गौरव सहगल ने किया। एनएचएम कर्मियों की हडताल के चलते लेबर रूम, नर्सरी, केएमसी यूनिट, रैफरल ट्रांसपोर्ट, मैंटल हैल्थ, स्कूल हैल्थ (आरबीएसके) व आरकेएसके, एनसीडी, एनआरसी, टीबी विभाग, आयुष विभाग, एनएचएम कार्यालय, पीपी सेंटर, सभी सीएचओ व रिपोटिंग के कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए तथा सर्विस रूल के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। एनएचएम कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए।
एलटीसी, ग्रेजुटी व एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को सेवा अनुसार ईएल, स्टडी लीव, टयुशन फीस का लाभ दिया जाए। आयुषमान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए तथा साथ ही बॉड प्रथा को समाप्त किया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को एचआर की एवज में नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग में क्र्वाटर अलॉट किया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को ट्रांसफर सुविधा दी जाए जोकि कुछ समय पहले ली गई है। वर्ष 2017 से 2024 तक कर्मचारियों द्वारा दी गई हडताल अवधि का वेतन प्रदान किया जाए व समय अवधि को सेवा अवधि में गणना की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।