हिसार : हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने डिपो महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याएं हल करने की मांग की है। मंच ने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन देकर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने और उनकी समस्याओं का निराकरण का आग्रह किया है।
इस संबंध में डिपो प्रधान जितेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। सभी ने विचार-विमर्श के बाद डिपो महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन को मांगपत्र देने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान महाप्रबंधक से सकारात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में टीए व ओवरटाइम का भुगतान करने, सभी पेंडिंग केस फाइल करने, वर्ष 2016 के चालकों को एलटीसी देने, बचे हुए कर्मचारियों को कन्फर्म लेटर देने व परिचालकों को खुले सिक्के उपलब्ध करवाने की मांग की गई। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के सभी कार्यों व सभी मांगों को अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।