हिसार: हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने रोडवेज जीएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने रोडवेज जीएम को सौंपा ज्ञापन


मांगे व समस्याएं लंबित रहने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष : जितेन्द्र शर्मा

संगठन के अनुसार बातचीत के दौरान कई मांगों पर बनी सहमति

हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने राज्य सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों से कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की मांग की है। संगठन ने इस संबंध में महाप्रबंधक को मांगों व समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा है। इस संबंध में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की बैठक डिपो प्रधान जितेन्द्र शर्मा व हांसी सब डिपो प्रधान सुनील जांगड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई।

बैठक में कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डिपो प्रधान जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की अनेक मांगे व समस्याएं लंबे समय से लंबित है। मंत्री व विभाग के उच्चाधिकारी मांगों व समस्याओं को हल करने का आश्वासन तो देते हैं लेकिन आश्वासन पर खरे नहीं उतरते जिस कारण रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार एवं उच्चाधिकारियों की टरकाउ नीतियां व झूठे आश्वासन ही कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर करते हैं।

बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करके महाप्रबंधक राहुल मित्तल को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान संगठन की महाप्रबंधक से बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई है। मांगपत्र में कर्मचारियों को वृदि भत्ता, जूता भत्ता व रात्रि भत्ता बहुत जल्द देने की का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा ओवरटाइम वाले रोटेशन में किलोमीटर की समीक्षा करने की सहमति हुई। हिसार व हांसी में दोनों जगह वर्कशॉप में लेट्रिंग व बाथरूम बनाने पर सहमति हुई है। इसके साथ ही मुख्यालय द्वारा जारी सीएल पत्र, सभी परिचालकों को खुले सिक्के देने की भी महाप्रबंधक ने हामी भरी। इसके अलावा केएमपीएल सहित कई अन्य मांगों पर सहमति बनी।

इस अवसर पर डिपो प्रधान जितेन्द्र शर्मा व हांसी सब डिपो प्रधान सुनील जांगड़ा के अलावा राज्य उप प्रधान राजवीर सैनी, राज्य संगठन सचिव सुरेश नारनौंद, डिपो उपप्रधान सुरेंद्र जांगड़ा, रमेश प्रभुवाला, माधव उकलाना, वीरेंद्र किरतान, नरपाल जागलान, वेदपाल, राज कपूर, राकेश कुमार व सुशील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story