हिसार : रोडवेज सांझा मोर्चा ने समस्याओं के हल के लिए जीएम काे दिया ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : रोडवेज सांझा मोर्चा ने समस्याओं के हल के लिए जीएम काे दिया ज्ञापन


हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने डिपो महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर डिपो से संबंधित लंबे समय से अटकी समस्याएं हल करने की मांग की है। सांझा मोर्चा का कहना है कि लंबित समस्याओं के कारण कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले हिसार डिपो सांझा मोर्चा पदाधिकारियों ने बुधवार को बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से डिपो महाप्रबंधक को कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारियों की अनेक समस्याएं काफी समय से लटकी हुई हैं।

सांझा मोर्चा नेताओं ने कहा कि हिसार डिपो से संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बार-बार ज्ञापन दिए जा रहे हैं। महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद भी किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। हिसार डिपो सांझा मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के अंदर कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है, तो हिसार डिपो की समस्याओं को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। सांझा मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता अरुण शर्मा ने की। इसमें प्रधान अजय दुहन, राजवीर दुहन, राजकुमार चौहान, नरेंद्र सोनी, नरेंद्र खरड़, अमित जुगलान, पवन बूरा व वरिष्ठ नेता सुभाष ढिल्लों शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story