हिसार : एनएचएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
सोमवार को उपवास पर रहेंगे सभी कर्मचारी, हड़ताल जारी रखने का ऐलान
हिसार, 4 अगस्त (हि.स.)। रेगुलर करने सहित अन्य मांगों के लिए पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी को तथा भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी को ज्ञापन सौंपा।
धरने के दसवें दिन इन कर्मचारियों ने डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर पहुंचकर कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों का समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री के मौजूद न होने पर उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता को उन्होंने मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ. राजबीर सिंह खीचड़, प्रमोद सैनी, सुशील, सुनील, अमित, अनिल, पूनम, पंकज, संजय व अंकित सहित अन्य मौजूद रहे।
इसी कड़ी में कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय जाकर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी को भी ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष ने कर्मचारियों की सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
मीडिया प्रभारी बलजीत नैन ने बताया कि सोमवार को सभी एनएचएम कर्मचारी धरने पर उपवास रखेंगे। एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के सदस्य जगत मिश्रा ने बताया कि जब तक सरकार एनएचएम कर्मचारियों को पक्का नहीं करेगी तब तक हम धरने से नहीं हटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।