हिसार : स्माइल क्लब सदस्यों ने किया सुनैना चौटाला का स्वागत
105 परिवारों के स्माइल क्लब में एक परिवार इनेलो का और जुड़ा : सुनैना
हिसार, 5 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी सुनैना रविवार सुबह स्माइल क्लब के सदस्यों से मिलने के लिए क्लॉथ मार्केट पहुंची। वहां क्लब के गोपाल खेड़ा व अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। गोपाल खेड़ा ने बताया कि स्माइल क्लब 105 परिवारों का समूह है जिसमें सभी लोग मिलजुल कर सभी खुशी-गम व अन्य सामाजिक कार्य इत्यादि साथ मिलकर करते हैं। क्लब की ओर से सुनैना चौटाला के सम्मान में जलपान का कार्यक्रम रखा गया व उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर सुनैना चौटाला ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि 105 परिवारों का समूह इस प्रकार से मिलजुल रहता व सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि आपके 105 परिवारों के समूह आज एक इनेलो का परिवार और जुड़ गया है। आप लोगों को जब भी जिस प्रकार भी जरूरत होगी पूरा इंडियन नेशनल लोकदल परिवार आपके साथ खड़ा मिलेगा। सुनैना चौटाला ने कहा कि वे हिसार शहर के नजदीकी गांव दौलतपुर की बेटी हैं और हिसार से उनका गहरा रिश्ता है क्योंकि उन्होंने हिसार से ही अपनी शिक्षा ग्रहण की है। चुनावों के बाद बाकी उम्मीदवार आपको ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे लेकिन मैं हमेशा आप लोगों के बीच रहूंगी। सुनैना चौटाला ने स्माइल क्लब के सदस्यों से इनेलो के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।